बिंदास बोल @ जयपुर : राजसमंद उपचुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने रविवार को एक विवादित बयान देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू पर बेहद गम्भीर आरोप लगाया। शहर में भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरू ने साजिश रचकर अंग्रेजों को बुलाया, जिसके बाद आजाद ने खुद को गोली मारी। दिलावर ने कहा कि प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जब अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे, तब वह 1200 रुपये की मदद के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास गए। नेहरू ने उन्हें पार्क में बैठकर इन्तजार करने को कहा और अंग्रेजों को सूचित कर दिया कि जिसे तुम ढूंढ रहे हो, वह आतंकवादी पार्क में बैठा है। अंग्रेज पहुंचे तो चन्द्रशेखर आजाद की उनसे मुठभेड़ हो गई। आजाद ने गोलियां चलाकर तीन पुलिसवालों को ढेर कर दिया। विधायक दिलावर ने कहा कि उनके पास अंतिम गोली बची थी। वह खुद को अंग्रेजों के हवाले नहीं करना चाहते थे, तो खुद को गोली मार ली। इतना ही नही दिलावर ने मातृकुण्डिया में हुई किसान महापंचायत को भी कांग्रेस महापंचायत बताया।
💥पुष्पेन्द्र भारद्वाज का पलटवार
भाजपा विधायक मदन दिलावर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजसमन्द के कांग्रेस जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विधायक मदन दिलावर का इतिहास का ज्ञान बेहद कमजोर और तथ्यों से परे हैं । मदन दिलावर बढ़ती उम्र के साथ अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बेहूदे उजूल फिजूल बयानबाजी समय समय पर करते रहते है।
Comments