बिंदास बोल @ जयपुर : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चांदी की टकसाल स्थित ठिकाना श्री काले हनुमान जी मंदिर व अराध्य देव श्री गोविंद देव जी मंदिर मे ठाकुर जी को ढोक लगाकर आशीर्वाद लिया और साथ ही पूजा-अर्चना कर प्रदेश की उन्नति व प्रगति की कामना भी की।
इस मौके पर श्री काले हनुमान जी मंदिर के युवाचार्य योगेश जी महाराज के सानिध्य मे वसुंधरा राजे, अशोक लाहोटी, कालीचरण सर्राफ, अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत सहित भाजपा के कई वरीष्ठ नेताओ ने श्री काले हनुमान दादा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
Comments