✍रेखराज चौहान✍
बिंदास बोल @ जयपुर : देखा जाए तो एक विचारणीय प्रश्न बन गया है इस कोरोना काल में कैसे मनाएं इस बार होली। संपूर्ण भारत वर्ष में ही नहीं अपितु विश्वभर में भी होली का त्योहार उमंग व उल्लास से मनाया जाता है। होलिका दहन व रंगोत्सव हिंदुओं का एक बड़ा पर्व माना जाता है।
यह त्यौहार भक्ति व सत्य की विजय का प्रतिक माना जाता है। होलिका को अग्नि में नही जलने का वरदान मिला था, लेकिन घमंड में चूर वह भूल गई थी कि यदि उस पर अग्नि स्नान के समय पुरुष की छाया पड़ेगी तो वह होलीका स्वयं जल जाएगी। भक्त प्रहलाद जिसकी भक्ति से विमुख भक्त प्रह्लाद को दंडित करने के लिए होलिका की गोदी में बैठा कर अग्नि को समर्पित किया गया तो दुष्टता पूर्ण कृत्य के अभिमान में चूर होलिका का दहन हो गया और भक्त प्रहलाद की विजय रही । आज भी मथुरा में यह घटना जीवंत देखने को मिलती है। प्रह्लाद भक्त के वंशज धधकती हुई होलिका के मध्य से होलिका दहन के वक्त बड़े आराम से गुजर जाते हैं और अग्नि उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है। होलिका दहन के अगले दिन रंगोत्सव खेला जाता है। कृष्ण मंदिरों और शिव मंदिरों में विशेष तौर से भक्ति में सरोवर चंग की थाप के साथ रंग और गुलाल के बीच फूलों से खेली जाने वाली होली अनेक लोक नृत्य और फाग गायन के साथ पूरे माह यह फागोत्सव चलता है। ऐसे मे मन मे विचार उठता है कि कोरोना काल में हम कैसे मनाएं होली। जो परिस्थिति है वह सबके सामने है मगर होली व फगोत्सव उमंग व उल्लास के साथ सबको मनाना है। सभी से अपील है कि होलिका दहन के समय व रंगोत्सव के दौरान मुंह और नाक पर मास्क का प्रयोग करें। रंग व गुलाल से होली खेलते समय हाथों में ग्लब्स पहने व सिर पर टोपी लगाए । कोशिश करे कि कुछ समय के लिए अपने सभी इष्ट मित्रों से 2 गज की दूरी से होली की राम राम कर अपना प्रेम और सौहार्द का पर्व हंसी खुशी मनाएं। मोबाइल या टीवी के जरिए फाग गीतो का आनंद लें। अपने घर में ठाकुर जी के स्थान को खूब सजाएं और सब मिलकर के भक्ति में सरोवर फाग गीतो से ठाकुर जी को रिझाये। गरम भोजन और ताजा फलों का सेवन करें । फ्रिज या ए.सी. का प्रयोग कम से कम करें । फोन व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए होली का पर्व अपने अपनों से और अधिक घनिष्ठता से प्रेम पूर्वक जुड़े यह होली का पर्व सभी को समृद्धि देने वाला उत्तम स्वास्थ्य देने वाला साबित हो ऐसी मंगल कामनाओं के साथ सभी प्रसन्नता पूर्वक होली का त्योहार मनाए।
Comments