💥बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी थामा कांग्रेस का हाथ
बिंदास बोल @ राजस्थान : राजसमन्द विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभारी राजसमन्द जिले के पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में पंचायतों पर कांग्रेस के निष्ठावान साथियों की उपस्थिति में लगातार मीटिंग्स हो रही है, सैकड़ों की संख्या में जुड रहे कार्यकर्ताओं और उनके जोश को देखकर इस बार राजसमन्द चुनाव एक नई करवट बदलने को तैयार है, कल फीयवड़ी, घाटी, कुंवारियां, पीपली अचार्यान्न पंचायतों पर शानदार मीटिंग्स हुई । कुंवारिया व पीपली अच़ार्यान तहसील मुख्यालय पर आयोजित चुनावी कार्यक्रम में कस्बे के समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आयेजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व राजसमन्द प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रदेश कांग्रेस जिस भी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाये उसको चुनाव जीताने का आह्वान किया और सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देने का वादा किया।।सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बैठक से ही चुनाव प्रचार का व जनसंपर्क के लिए कमर कसने का संकल्प दिलाया।भारद्वाज ने इस अवसर पर बताया कि नगर परिषद की शानदार जीत के बाद राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के लिए माननीय सीपी जोशी के नेतृत्व में 350 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की अभूतपूर्व सौगात क्षेत्र वासियों को मिली, विकास कार्यों का शुभारम्भ भी हो चुका है । इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर काका साब, PCC सदस्य हरिसिंह राठोर, ब्लॉक अध्यक्ष शांति लाल कोठारी, सरपंच ललित श्रीमाली, सरपंच मनोहर कीर, प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर महामंत्री महेश सेन, इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश चावला, भगवती लाल यादव, बलवंत ओस्तवाल, मनोहर दास, अमृत लाल यादव, रतन लाल रेगर, गोर्वधन लाल जीनगर, मोहन लाल सालवी, नासिर मोहहमद, अलादीन मंसूरी, गफूर मोहहमद, बद्रीलाल सालवी, गोपाल पालीवाल, अम्बालाल सालवी, पारस सालवी, संजय टाक, दिनेश सालवी, किसन नायक, राम लाल भील, चुनीलाल भाट, लाल जी गमेती, बंशी लाल यादव, यशपाल यादव, कन्हैया लाल यादव, रोशन लाल धोबी, फिरोज मंसूरी, सैफू दिन बोहरा, संतोष पूरी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर 6 लोगो ने भाजपा छोड़ प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज के हाथों कांग्रेस पार्टी का उपरना पहनकर कांग्रेस में अपनी आस्था जताई। कांग्रेस से जुड़ने वाले युवा मोर्चा के नारायण सालवी, लोकेश तेली, अनिल यादव, सुनील सालवी, व विहिप के पूर्व अध्यक्ष मीठा लाल प्रजापत, मनोज सेन थे।
Comments