होली पर कोरोना दहन थीम पर हुआ ऑनलाइन काव्यपाठ


💥वरिष्ठ कवि कैलाश मनहर, अखिल बंसल, रेनू शब्दमुखर, सरिता जैन, राम प्रकाश अवस्थी ने किया काव्यपाठ


बिंदास बोल @ जयपुर : होली की पूर्व संध्या पर एक टीवी चेनल ने 'उल्लास' विशेष काव्य पाठ का आयोजन किया है। इस ऑनलाइन आयोजन में राजस्थान ही नहीं पूरे देश से कवियो ने काव्यपाठ किया। जयपुर, कोलकाता, मुरैना, जोधपुर, देहरादून, महाराष्ट्, बालोतरा, जबलपुर, सिहोरा मध्यप्रदेश से कवि और कवियत्रियों ने भाग लेकर अपने शब्दफ़ूलों से काव्य बौछार कर रंगोत्सव को रंगीन बना डाला। समरसता एवं भाईचारे से ओत-प्रोत ये त्योहार देश की विविधताओं को एक माला में पिरोने का कार्य करता है और उपस्थित सहित्यनुरागियों अपनी सुरमयी कविताओं के माध्यम से ये कार्य बखूबी किया। इस मौके पर कुछ कॉरपोरेट वर्ल्ड और फैशन की दुनिया से आए लोगों ने भी कविता के मंच पर अपने जौहर दिखाए। होली के मौके पर कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर इस काव्य पाठ की थीम 'कोरोना दहन' रखी गई थी। इस मौके पर वरिष्ठ कवि कैलाश मनहर, अखिल बंसल, रेनू शब्दमुखर, सरिता जैन, डॉ. अल्पना जैन, राम प्रकाश अवस्थी, अलका बत्रा, कीर्ति राठौर, सुषमा खरे, स्वाति मानधाना, शिखा जैन, आशीष उपाध्याय, शिखा जैन, जीनस कंवर,कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार,आशा जैन, त्रिलोक जैन, निर्मला डोंगरे, सलोनी क्षितिज ने काव्य पाठ किया। मंच का कुशल संचालन स्वतंत्र जैन ने किया। 

Comments