वार्ड नं 103 मे नाली सफाई का कार्य शुरू

बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर के वार्ड न.103 के पार्षद शंकर शर्मा के नेतृत्व मे निगम की ओर से वार्ड में हाई मास्क लाइट लगवाई गई, ताकि राहगीरो को रात को सडको पर चलने मे सुविधा रहे। 



साथ ही उन्होने वार्ड न. 103 मे कुंभा मार्ग बस डिपो के पास, सामुदायिक केंद्र के पास, मीणा चौक देहलास बालाजी से पहले, आर यू एच एस के आगे, भोमिया जी मंदिर के पास व अजय मार्ग मे नाली सफाई का कार्य चालू करवाया गया, ताकि नाली मे कचरा ना रुके और बारिश होने पर सडको पर पानी ना भर पाये। इस मौके पर पार्षद शंकर शर्मा ने बताया कि वे वार्ड के निवासियो की सुविधा के लिये वार्ड मे लगातार विकास का कार्य करवा रहे है, ताकि निवासियो को नगर निगम ग्रेटर की सुविधाओ का पूरा लाभ मिल सके।

Comments