बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि



बिंदास बोल @ जयपुर : डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान की ओर से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती बुधवार 14 अप्रैल को मनाई गई । डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ भजनलाल रोलन ने बाबा साहेब की प्रतिमा को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होने बताया कि बाबा साहब ने कहा था कि राजनीतिक लोकतंत्र के साथ-साथ सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना के बिना आजादी अधूरी है।

हमें समाज में बाबा साहब के कहे अनुसार राजनीतिक लोकतंत्र के साथ-साथ सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना के लिए कार्य करना होगा। इसके लिए वंचित वर्गों के लिए अलग बजट की आवश्यकता है। इसी प्रकार महिलाओं व किसानों के लिए भी अलग बजट का प्रावधान कर इन वर्गों की समस्याओं का सरकारों को समाधान करना होगा। हम 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे लेकिन हमारे महापुरुषों का सामाजिक लोकतंत्र का सपना अभी भी अधूरा है। इसे पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्गों को, सभी धर्माधिकारियों को, राजनेताओं को, बुद्धिजीवियों को मंथन की आवश्यकता है। समाज के वंचित वर्गों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकना होगा। हम सभी मिलकर उनके सामाजिक लोकतंत्र के सपने को साकार करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी तभी भारत विश्व शक्ति बन पाएगा।

Comments