उत्कृष्ट कार्यो के लिये 22 यातायात पुलिसकर्मी सम्मानित

बिंदास बोल@ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने बेहतर यातायात प्रबंधन व उत्कृष्ट कार्य के लिये 22 यातायात पुलिसकर्मियों को कमिष्नरेट में सम्मानित किया। 
राहुल प्रकाश ने कहा कि सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियो ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुये अधिकतम कार्यवाहियां की तथा इनका रिकार्ड भी अच्छा रहा है। कोरोना के समय में पुलिस का कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है। इनका मनोबल बढ़े, फील्ड में डटें रहे लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिये सजग रहें। इसके साथ ही आमजन के प्रति सहानुभूति एवं संवेदनशीलता भी रखें। सख्ती भी हो और किसी को अनावष्यक परेशानी भी नहीं हो। पुलिसकर्मी आर्थिक रूप से कमजोर एवं अशिक्षित लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करे। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियो को धन्यवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार, हनुमान सहाय, करतार सिंह, मुकेश कुमार, रामचन्द्र, सुशील पारीक, राजपाल जैफ, रामलखन हैडकानि0 861, रोहिताश सिंह हैडकानि0 983, प्रदीप सिंह हैडकानि0 1802, कृष्ण कुमार कानि0 4570, राहुल कुमार कानि0 4575, महावीर प्रसाद कानि0 5950, मिल्खा सिंह कानि0 5956, कृष्ण कुमार कानि0 6305, दयाराम कानि0 6702, राजेन्द्र कुमार कानि0 6799, रामकिशोर कानि0 6782, अरूण कुमार कानि0 7556, हरिओम कानि0 8219, ऋषिपाल कानि0 8972, मनोज कुमार कानि0 10169 को 101 रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। व्यक्ति की दुर्घटना मे मौत हो जाने पर तुरंत पुलिस को सूचित कर ट्रक चालक को पकडवाने में मदद करने के लिए राम यादव को भी सम्मानित किया गया।

Comments