बिंदास बोल@ जयपुरः आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय में आर्ट एवं सोशल साइन्स विभाग की शोधार्थी प्रतिमा शर्मा ने "सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सामुदायिक कार्य के प्रति अभिव्यक्ति एवं उनकी व्यावसायिक संतुष्टि के अध्ययन" विषय पर पीएचडी कम्प्लीट की।
उन्होंने यह पी एच डी डॉ सुनील खुराना के निर्देशन में की।
Comments