🏵सन्तरी हो या मंत्री, कोरोना योद्धा हो या समाज सेवी, सेलेब्रिटी हो या साधारण नागरिक "दो गज दूरी..मास्क है जरूरी" की पालना करे : रीमा गोधा
🏵बिंदास बोल ने किया 'नो मास्क नो एन्ट्री" का समर्थन
बिंदास बोल @ जयपुर : जिन लोगो ने इन सात दिनो मे बिना मास्क लगाये दो गज दूरी की पालना नही की थी। आज उन सभी लोगो की लापरवाही का खामियाजा जयपुर शहर भुगत रहा है। आज जो जयपुर मे रात्रि कर्फ्यू व वीकेंड कर्फ्यू के हालात बने है । इसके जिम्मेदार वो सभी लापरवाह लोग हो जिन्होने बिना मास्क वाले समारोह मे भीड बढाई व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बच्चो को भी बेवजह समारोह का हिस्सा बनाया। ऐसे समारोह मे बच्चो को शामिल कर उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। ऐसे लोग जो ना खुद के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है ना लोगो के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति सजग है। मैने ऐसे लोगो को मेरे watsapp ग्रुप मे शामिल नही करने की शपथ ली है, जिनकी लापरवाही का खमियाजा आज पूरा शहर भुगत रहा। शायद मेरा ये निर्णय लोगो को पसंद नही आये लेकिन मुख्यमंत्री जी अपील पर व शहरवासियो की सुरक्षा के हित मे व कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने हेतू बिंदास बोल भी नो मास्क नो एन्ट्री का समर्थन करता है। मेरे सभी watsapp ग्रुप के सदस्यो से व फेसबूक साथियो से निवेदन है कि स्वयं व अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये मास्क लगाये, फोटो खीचाने के चक्कर मे मास्क ना हटाये, दो गज दूरी का ध्यान रखे, भीड का हिस्सा ना बने, बेवजह सडको पर ना घूमे। अगर कोई भी सदस्य आज से 30 अप्रेल तक कोरोना गाइड लाइन तोड़ता मुझे नज़र आया तो मै उसे मेरे सभी ग्रुप से remove कर दूँगी। इसके अलावा आज से ना ही मै ऐसे किसी भी समारोह की pics या न्यूज़ लगाऊँगि जिसमे कोरोना गाईड लाईन की धज्जिया उड़ी हो। बल्कि कोरोना गाईड लाइन को तोडने वालो के विरोध मे न्यूज़ प्रकाशित कर उन्हे कलम के जरिए कोरोना के प्रति सजग करने का प्रयास करूंगि। मै मुख्यमंत्री जी की अपील पर नो मास्क नो एन्ट्री का समर्थन करती हू। मै अन्य सभी ग्रुप admin से अपील करती हू कि अपने लोगो की सुरक्षा के लिये नो मास्क नो एन्ट्री का समर्थन करे। धन्यवाद।
👏निवेदन👏
रीमा गोधा पत्रकार
(सम्पादक बिंदास बोल)
(Admin बिंदास बोल ग्रुप)
(Admin स्वाभिमानी साथी ग्रुप),
(Admin सखिया ग्रुप)
(Admin पद्मश्री गुलाबो सपेरा)
Comments