💥नगर निगम ग्रेटर जयपुर की बड़ी कार्यवाही
बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को मालवीय नगर जोन एवं झोटवाड़ा जोन में बाजारों एवं सब्जी मण्डियों में कोविड-19 की गाईडलाइन की पालना सुनिष्चित करवाने के लिये दुकानदारों एवं जनता को जागरूक करने हेतु अलाउसं कर समझाईश की तथा दुकानों के आगे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु गोला बनाने, मास्क व सेनेटाईज प्रयोग करने हेतु पाबन्द कर जागरूक किया गया।
उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा ने बताया कि मालवीय नगर जोन एवं झोटवाड़ा जोन क्षेत्र में कोविड-19 की गाईडलाइन का पालना सुनिष्चित कराने हेतु बाजारों, सब्जी मण्डियों में जाकर दुकानदारों एवं जनता को जागरूक करने हेतु अलाउसं कर समझाईश की तथा दुकानों के आगे सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने हेतु गोला बनाने, मास्क व सेनेटाईज प्रयोग करने हेतु पाबन्द किया गया। समझाईश के दौरान 01 व्यक्ति बिना मास्क पाये जाने एवं 03 व्यक्ति सोषल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ 800 रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा रोड़ पर अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ 11 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया ।
Comments