गणगौर-वैसाखी उत्सव या कोरोना फैलाने वाला महोत्सव??

✍बिंदास कलम से



जयपुर मे जहा बुधवार को करीब 1300 व गुरुवार को 900 कोरोना नए संक्रमित मरीज मिले। जहां एक ओर प्रशासन ने कोरोना फैलने से रोकने के लिये रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया और पुलिस लोगो को जागरूक करने के लिये फ्लेग मार्च कर रही है। जहां एक ओर कोरोना की दूसरी लहर के चलते गणगौर की पारम्परिक सवारी निकालने पर रोक लगी है। आमेर की शीला माता के मंदिर के पट व मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पट दर्शानार्थियो के लिये बन्द कर दिये गये है। जहा एक ओर मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियो से कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाने व दो गज दूरी रखने की अपील कर रहे है। ऐसे कोरोना कहर के बीच कुछ लापरवाह लोग भी है जो गणगौर उत्सव को कोरोना संक्रमण फैलाने वाला महोत्सव बना रहे है।



सत्कार वेल्फेयर सोसाईटी की ओर से आयोजित गणगौर उत्सव, शिल्पी फाऊंडेशन की ओर से आयोजित गणगौर उत्सव व कनू मेहता की ओर से आयोजित वैसाखी व गणगौर उत्सव ने सरकारी गाईड लाइन की धज्जिया उडाते हुए उत्सव को कोरोना फैलाने वाले महोत्सव का रूप दिया। इन उत्सवो मे महिलाए बिना मास्क के झुंड मे नाचती झूमती नज़र आई।


सभी महिलाओ का त्योहार के प्रति उत्साह देखकर क्या कोरोना भाग जाता है क्या। क्या बिना मास्क के गणगौर उत्सव मनाने वाली ये महिलाए कोरोना वाहक नही हो सकती क्या। धार्मिक आयोजन की आड मे सरकारी गाईड लाइन की खुलेआम धज्जिया उड़ाने वाली इन महिलाओ को ना तो कोरोना संक्रमण का डर है, ना चालान व जुर्माने का डर । आज जयपुर मे कोरोना संक्रमण जो कहर बरसा रहा है उसके काफी हद तक जिम्मेदार ये ही बिना मास्क लगाये उत्सव मनाने वाले लापरवाह लोग है। इन सात दिनो मे जयपुर मे करीब 20 समारोह व आयोजन ऐसे हुए है जिसमे करीब 2000 से ज्यादा लोगो ने बिना मास्क के शिरकत की। दो गज की दूरी की धज्जिया उडाते हुए नृत्य किये व फोटो सेशन किया। क्यो सरकार इन पर सख्त कार्यवाही नही कर रही है। क्या ये लोग कोरोना वाहक नही हो सकते। मेरी सरकार से अपील है कि जो भी बिना मास्क के समारोह हुए है उनमे शामिल सभी लोगो की कोविड-19 की जांच के निर्देश दिये जाए ताकि वक्त रहते कोरोना संक्रमण का विस्फोट होने से रोका जा सके। बिना मास्क लगाये घुमने वाले लोगो का चालान काटने से या उन्हे जागरूक करने से कोरोना फैलना नही रुकेगा बल्कि ऐसे सभी लोगो की कोविड-19 की जांच कराने से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

Comments