
बिंदास बोल @ जयपुर : जन अनुसाशन पखवाड़े के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल सेक्टर 8 प्रताप नगर सांगानेर की ओर से महिलाओ ने पीले परिधान पहन कर घर मे रहकर णमोकार मंत्र के पाठ का जाप व पूजा अर्चना की गई ।
इस मौके पर महिला मंडल की अध्यक्ष स्नेह लता सोगानी व मंत्री हेमलता सोगानी ने बताया कि कोरोना महामारी से मुक्ति पाने व विश्व शांति के लिए महिला मंडल की सभी सदस्यों ने घर पर रहकर णमोकार मंत्र का जाप किया
वही महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे घर के मुख्य द्वार पर कलरफुल रंगोली सजाकर खुशिया मनाई। इसके अलावा कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए मंदिर जी मे ना जाकर घर मे ही रहकर भगवान महावीर की फोटो के समक्ष पीले अक्षत से पूजन की। साथ ही शाम को परिवार के बुजुर्गो व बच्चो के साथ घी के दीपको से महाआरती भी की गई ।
Comments