महावीर जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं


बिंदास बोल @ जयपुर : राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को महावीर जयंती  (25 अप्रैल) पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।


राज्यपाल मिश्र ने कहा कि  भगवान महावीर के दिखाए सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह के मार्ग में विश्व कल्याण का संदेश निहित है।राज्यपाल मिश्र ने सभी का आह्वान किया है कि भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों से प्रेरणा लें तथा त्याग, संयम, प्रेम, करूणाशील और सदाचार को अपने जीवन में अपनाएं।

Comments