भगवान महावीर का संदेश "जीओ और जीने दो" को अपनाते हुए मास्क का करे प्रयोग : रीमा गोधा

(फोटो : फाईल)

बिंदास बोल @ जयपुर : आज रविवार को भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस पर मेरी प्रदेशवासियो से अपील है कि भगवान महावीर का संदेश "जीओ और जीने दो" को अपनाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग जरुर करे, स्वेच्छा से कोरोना गाइडलाईन की पालना करे। साथ ही नये दिशा निर्देशो की अनुपालना के लिये प्रशासन, पुलिस, मिडिया व चिकित्सको का पूरा सहयोग करे, ताकि स्वयं के जीवन को व दूसरो के जीवन को सुरक्षित रख पाये।


भगवान महावीर ने अपने संदेश मे अहिंसा, धेर्य, शाकाहार व गर्म पानी पीने की महत्ता भी बतलाई, उन्ही के सिद्धांतो को अपनाते हुए सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिये सकारात्मक रहिये और धेर्य के साथ विषम परिस्थितियों का सामना किजीये। शाकाहार व गर्म पानी का सेवन कीजीये ताकि स्वस्थ्य व मस्त रह सके। सभी को मेरी ओर से महावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं । मास्क का प्रयोग कर स्वयं जीओ व दूसरो के जीवन को भी सुरक्षित करो । जय महावीर

Comments