बिंदास बोल @ जयपुर : ज्ञान विहार स्कूल में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मोड़ पर करियर अवेयरनेस 'टॉक टू स्कूल काउंसलर' का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के काउंसलर डॉ. राहुल सिंह ने करियर प्लैनिंग व जीवन में सही करियर चुनाव की महत्ता को कहानी और उदाहरणों के माध्यम से बताया तत्पश्चात विद्यालय के वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष मेघना भूतोड़िया ने वाणिज्य विषय तथा विज्ञान विभाग के सुशील शर्मा तथा हरीश जोहर ने विज्ञान विषय से जुड़े अवसरों तथा प्रतिष्ठित संस्थानों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय ने बच्चों को तनाव कम करने तथा सही विषय के चुनाव के लिए छात्रों को प्रेरित किया ।साथ ही अगले सप्ताह विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पर ही होने वाले साइक्रोमेट्रिक टेस्ट के बारे में विद्यार्थियों को बताया जिससे विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक आधार पर अपनी बुद्धि लब्धि अभिवृत्ति में अभिरुचि के आधार पर अपने लिए सही विषय के चुनाव करने में सहायता मिलेगी। मीडिया कोऑर्डिनेटर रेनू शर्मा ने बताया कि इसके पश्चात डा. राहुल सिंह ने मानवीकी की विषय तथा भविष्य में बढ़ती इसकी महत्ता को नई शिक्षा नीति के आधार पर बढ़ते हुए इसके प्रभावों को बताया। विद्यालय के सभी विभागों ने अपने-अपने विषयों की महत्ता के साथ ही भविष्य में इससे जुड़े रोजगारों का ओरियंटेशन भी विद्यार्थियों को बताया।
Comments