अति उपायुक्त पुलिस ने कविता के जरिए लोगो की किया जागरूक

बिंदास बोल @ कविता 

कोरोना की आई है सुनामी...

अरे ओ असामाजिक  तत्वो अब तो बंद कर दो अपनी मनमानी...

दूसरी लहर में कोरोना का रूप है भयानक...

देख लो मौतें बढ़ गई अचानक...

वैक्सीनेशन की दो डोज है जरूरी...

साथ ही बनाए रखें 2 गज की सामाजिक दूरी...

मत भूले वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क है जरूरी...

पूरे राजस्थान की पुलिस सड़कों पर है खड़ी...

कोरोना को हराने के लिए जिद पर है अड़ी...

पुलिस का सहयोग करो, बेवजह घर से बाहर मत निकलो...

बड़े आश्चर्य की बात है जिसे पता है कि वह कोरोना पॉजिटिव है...

उसके बाद भी वह बाहर दवाई लेने के लिए या डॉक्टर को दिखाने के लिए बाहर स्वयं गाड़ी चलाकर आ रहे हैं...

खुद तो परेशान है औरों को भी परेशानी में डाल रहे हैं और मुफ्त में कोरोना बांट रहे हैं..

नाको पर रोकने पर  झूठे बहाने बना रहे हैं...


हम पुलिस वालों का भी परिवार है, हमारे भी छोटे बच्चे हैं ...

हमारे परिवार वाले भी हमारी चिंता करते हैं...

आप स्वस्थ रहें इस वजह से हम सड़कों पर हैं...

आप भी हमारा परिवार है...

हमारा आपसे निवेदन कि खुद जिम्मेदारी निभाए...

आओ फिर से अनुशासित हो जाएं..

नो मास्क नो मूवमेंट  को अपनाएं...

जन अनुशासन पखवाड़े को सफल बनाएं...

14 दिन अगर हम दूर रहेंगे तो कोरोना की इस चैन को तोड़ सकेंगे, नॉर्मल जिंदगी जी सकेंगे...

आप की नादानी से आपके स्वयं का जीवन तथा आपके अपनों का जीवन खतरे में पड़ सकता है...

यह महामारी है अगर इस ने विकराल रूप धारण कर लिया सभी के लिए बहुत बड़ी परेशानी हो जाएगी....

हम सभी को आपके सहयोग की आवश्यकता है...

आपके सहयोग से हम कोरोना की इस जंग को भी जीत लेंगे...

हर एकल बुजुर्ग व गर्भवती महिला एवं गरीबों के लिए पुलिस प्राथमिकता से कार्य कर रही है..

किसी को भी मदद की आवश्यकता हो तो हमारी हेल्पलाइन नंबर 100,112,1090 पर कॉल कर सकते हैं...

आप निर्भय रहिए क्योंकि निर्भया आपके  साथ है... जय हिंद 

✍️सुनीता मीना

(अति उपायुक्त पुलिस व नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड)

Comments