
💥 जान है तो जहान है
यह बुरा वक्त भी,
यों ही गुजर जाएगा।
थोड़ा सब्र रख,
सब सुधर जाएगा।।
तू बाहर ना निकल,
कुछ पल की ही तो बात है।
खाकी खड़ी है बाहर,
सुधर रहा हालात है।।
विश्वास कर तू मेरा ,
जीवन में आएगा फिर सवेरा।
तू मास्क लगा मुंह पर ,
फिर होगा ना कभी अंधेरा।।
तू घर में ही रह कर ,
कुछ पल तो ठहर जा।।
वायरस बड़ा जानलेवा है,
तू अब तू सुधर जा।।
लोकडाउन को समझ तू रणभूमि,
घर को समझ ले बंकर।
अब क्वॉरेंटाइन रह ले तू ,
फिर जी लेना जी भर कर।।
जीवन से बड़ा कुछ नहीं ,
जान है तो जहान है ।
जीवन बचा ले अपना,
अब वैक्सीन ही महान है।।
तू चिंता ना कर किसी की,
खाना पानी राशन दवा की।
वक्त बहुत नाजुक है,
बाहर आ रही कमी हवा की।।
बीवी बच्चे सगे हैं तेरे,
कोई पास नहीं आएंगे।
मान ले बात खाकी की,
यह दिन फिर नहीं आएंगे ।।
दीवार पर तस्वीर सजेगी तेरी,
श्मशान में कोई ना होगा पास।
हरिद्वार जाने को तरसेगी आत्मा,
गंगाजल की रहेगी प्यास।।
यह बुरा वक्त है ,
यूं ही गुजर जाएगा ।
अब तू सुधर जा ,
वरना सब बदल जाएगा।।
Comments