एसोसिएशन द्वारा रेलवे हॉस्पिटल के लिए प्लास्टिक की कुर्सी भेंट


💥ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर देने की घोषणा


💥एसबीएफ़ से कोरोना मरीज़ों को बीपी, तापमान, सूग़र नापने की मशीन व ऑक्सीमीटर देने की माँग

बिंदास बोल @ जयपुर : ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन, जयपुर मंडल के द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे केंद्रीय अस्पताल, जयपुर को कोरोना मरीज़ व उनके सहायकों के लिये 50 प्लास्टिक की कुर्सी डॉ. एम एल चौधरी, चिकित्सा निदेशक को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज़ोनल सचिव बी एल बैरवा की उपस्थिति में भेंट की। इस अवसर पर अपर मुख्य स्वस्थ निदेशक (प्रशासन) डॉ. एस आर बुनकर, ज़ोनल अतिरिक्त सचिव व मंडल अध्यक्ष राम सिंह, ज़ोनल कोषाध्यक्ष घासी राम नरेडिया, राष्ट्रीय संगठन सचिव व मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार मीना, मंडल कोषाध्यक्ष राम बाबू लाल गौतम, सहायक नर्सिंग ओफिसर सुलोचना सोंकरिया व एसोसिएशन की मेडिकल शाखा के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज़ोनल सचिव बी एल बैरवा ने रेलवे हॉस्पिटल को ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर भी देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में बाहर प्राइवेट अस्पतालों से ज़्यादा अच्छी सुविधाएँ मिल रही है। अतः कोरोना मरीज़ों को जब तक ज़रूरी न हो घबराकर जल्दबाज़ी में प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना चाहिये।

उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश को पत्र लिखकर स्टाफ़ बेनेफ़िट फ़ंड (एसबीएफ़) की वर्ष 2020-2021 की सरप्लस राशि से कोरोना मरीज़ों को बीपी नापने की मशीन, बुख़ार में तापमान नापने के लिए थर्मामीटर, सूग़र नापने की मशीन व ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए ऑक्सोमीटर देने की माँग की है।

Comments