भारतीय जैन संगठना ने देश के विभिन्न स्थानो पर 10000 आक्सीजन कंस्ट्रेटर भेजी



    ✍आशा पटेल✍ 
बिंदास बोल @ जयपुर : कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है । ऐसे समय में हर वर्ग का समाज एवं कई संगठन भी मदद के लिये आगे आये हैं । इसी कारण जैन समाज ने देश भर में ऑक्सीजन बैंक बनाने का निर्णय लिया है।

सी के तहत भारतीय जैन संघटना ने  10,000 कंसंट्रेटर मशीने  खरीदकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजी। भारतीय जैन संघटना पिंकसिटी के अध्यक्ष शरद कांकरिया ने बताया कि इस दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में लगभग 700 कंसंट्रेटर्स मशीनों के साथ प्रदेश में 37 स्थानों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन बैंक का वर्चुअल उद्घाटन किया

सेक्रेटरी आतिश लोढ़ा ने बताया की उक्त समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री माननीय गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की। समारोह के विशिस्ट अतिथियों में वल्लभ भंसाली, मोतीलाल ओसवाल, प्रदीप राठौर, मफतराज जी मुनोत थे। अतिथियों ने भारतीय जैन संगठना के कार्यो की भरपूर सराहना की और कहा की ये सामाजिक सरोकार को पूरा करने में अग्रणी संगठन है। शेखावत ने कहा की CSR अब जाकर कानून बना है लेकिन हमारा समाज शुरू से ही अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी को भली भांति पूरा कर रहा है, और जोधपुर में जब उन्होंने भारतीय जैन संघटना को कोविड अस्पताल के लिए चर्चा की तो 3 दिन के कम समय में संगठना ने आवश्यक सुविधाए प्रदान करवा दी। अशोक गहलोत ने कहा की जब भी राजस्थान को ज़रुरत होती है यहाँ के संगठना के प्रवासी राजस्थानी हमेशा प्रदेश के लिए आगे आये है और अपनी जन्मभूमी के लिए सदैव तत्पर रहे है । भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लूणकर ने बताया कि समाज के स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें अभियान के तहत छोटे बड़े गांव कस्बों में पीड़ितों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का लक्ष्य है। भारतीय जैन संघटना के संस्थापक शांति लाल मुथा की प्रेरणा से रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए समाज ने कंसंट्रेटर मशीनें पहुंचाने का निर्णय बहुत पहले ही ले लिया था समाज के भामाशाओं को तैयार किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय सचिव संप्रीति सिंघवी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत , राज गोलचा, कमल सचेती, सचिन कुमार जैन, विजय दुढोरिया, अशोक जैन, यश बाफना उपस्थित रहे। पूर्व-अध्यक्ष राजीव मुसल ने बताया की आज भारतीय जैन संघटना, पिंकसिटी ने मोबाइल ऑक्सीजन सेवा का भी शुभारंभ किया और ऑक्सीजन वेन को बस्सी के लिए रवाना किया । यह ऑक्सीजन वन  कोरोना पीडितो को हॉस्पिटल के बाहर ही ऑक्सीजन मुहैया करवाएगी।

Comments