विश्व कल्याण हेतु सामुहिक गायत्री मंत्र, हवन व सुंदरकांड पाठ का आयोजन

बिंदास बोल @ जयपुर : अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की ओर से कोरोना महामारी से वचाव व विश्व कल्याण हेतु मिश्र राजा जी का रास्ता स्थित सिध्देश्वर वीर हनुमान मंदिर में परिवार द्वारा सामुहिक गायत्री मंत्र, सुंदरकांड का पाठ व हवन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 15 मई को 511 सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ प्रारंभ किया गया था, जब से आज तक सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की जा रही है। प्रचार मंत्री गोविंद नाटाणी के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ पाठ करके हनुमान जी महाराज से यही प्राथना की गई कि इस महामारी से शीघ्र ही मुक्ति मिले व सम्पूर्ण प्रजा सुख शांति निरोगी रहे ।

Comments