कलानेरी द्वारा विश्व परिवार दिवस थीम पर हुई ऑनलाईन एक्टिवीटी

बिंदास बोल @ जयपुर : हर वर्ष 15 मई विश्व परिवार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी मे कलानेरी आर्ट गैलरी द्वारा अनूठी प्रतियोगिता की पहल की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने परिवार के साथ कोई भी एक्टिविटी, खुशी के पल, गेम्स खेलते हुए एक फोटो शेयर करने के लिए आमंत्रित किया गया। यह प्रतियोगिता प्रदेश, देश, विदेश में रहने वाले सभी लोगों के लिए रखी गई थी, जिसमें 50 से ज्यादा परिवारों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में शामिल फोटो चित्र में परिवार द्वारा की गई एक्टिविटी भी नजर आती है और आपस में बांटी गई खुशियां भी। कुछ परिवारों ने जहां स्वास्थ्य को जागरूक करने के तरीके बताएं, वही कुछ ने व्यायाम करते हुए हंसी खुशी के पल बिताए, कुछ ने खेलों के माध्यम से परिवार को एकजुट किया, तो कुछ ने पेंटिंग्स बनाई।

मशहूर चित्रकार ललित कुमार शर्मा ने परिवार के साथ ऐसे ही कुछ पल बिताए, वही विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर मीता शर्मा, मनोज गौतम व फोरेस्ट आफिसर योगेश शर्मा व उनकी पत्नी विनिता ने परिवार के साथ स्वास्थ्य को अच्छा रखने के कुछ पल बिताए। हाउसवाइफ स्वाति परिवार के साथ खुशी के पल बिताते नजर आई, तो वही सुभाष बैराठी व उनकी पत्नी अपनी बेटियों के साथ आनंद के पल बिताते नजर आए।

कलानेरी के डायरेक्टर सौम्या विजय शर्मा ने बताया कठिन समय में सभी परिवारों को एकजुट, एक साथ लाने व जीवन के प्रति सकारात्मक विचार रखने के लिए यह आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई। सभी से 1-1 फोटो शेयर करने के लिए कहा गया और सभी लोगों ने बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वहीं विदेश में रहने वाले कार्तिक त्रिपाठी कॉरपोरेट लाइफ से वर्क फ्रॉम होम करते हुए परिवार के साथ खुश नजर आए। साथ ही बहुत से ऐसे परिवार, जो काफी समय से साथ तो है, लेकिन टीवी, मोबाइल, कम्प्यूटर की वजह से दूर रहें, उन्होंने इस एक्टीविटी को बहुत सराहा।

Comments