बिंदास बोल @ चूरू : डीएसटी व सालासर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर हाईवे पर एल्कोहल से भरे टेंकरो से एल्कोहल की चोरी कर बेचते दो टैंकर चालक व एक खलासी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 68000 लीटर अवैध एथाॅनाॅल ईथाईल एल्कोहल जब्त किया। बरामद एल्कोहल की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में एल्कोहल जब्ती की कार्रवाई सम्भवत जिले की पहली कार्रवाई है। इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए टैंकर चालक मजना खान पुत्र अदरीम खान (25) शिव जिला बाड़मेर व राणाराम पुत्र गोकला राम मेघवाल (32) थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर तथा खलासी राजा खान पुत्र अब्दूल खान (29) थाना बागोड़ा जिला जालौर के रहने वाले है। जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोही न्यामा में एन एच 58 पर बनी जगदम्बा होटल के पास टेंकर में पाइप लगा कर जरीकेन में किसी को एल्कोहल बेचा जा रहा है। इस सूचना पर सीओ सुजानगढ़ रामप्रताप विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में सालासर थाने व डीएसटी से टीम बना मौके पर भेजी।टीम जगदम्बा होटल के पास पहुंची तो वहां खड़े दो टेंकर से पाईप के जरिये जरिकनो में ऐल्कोहल भरी जा रही थी। पुलिस टीम को देख दोनों टैंकर चालक व खलासी एवं एक कैम्पर चालक अपनी गाड़ियों से भागने लगे। टीम ने दोनों टैंकर के चालक व एक खलासी को पकड़ लिया। भाग गये कैम्पर गाड़ी के चालक का नाम दिलावर सिंह निवासी रोरू बड़ी होना बताया।
Comments