जानिए पं हरीश शर्मा से 22 जून 2021 का अभिजीत महूर्त व राशिफल

बिंदास बोल @ ज्योतिष

22 जून 2021 द्वादशी मंगलवार राशिफल

🔱जय श्री महाकाल 🔱 

पं. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री आनंद नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2078 श्री शक संवत् 1943 ज्येष्ठा शुक्ल द्वादशी मंगलवार, ईस्वी 22 जून 2021, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।

🌀राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 56 मिनट से 17 बजकर 40 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।

🏵अभिजीत मुहूर्त प्रातः 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक।

💥द्वादशी तिथि प्रातः 10 बजकर 24 मिनट तक उपरांत त्रियोदशी तिथि रहेगी।

💥विशाखा नक्षत्र मध्याह्न 14 बजकर 23 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र रहेगा।

💥सिद्ध योग मध्याह्न 13 बजकर 50 मिनट तक उपरांत साध्य योग रहेगा।

💥बालव करण प्रातः 10 बजकर 24 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।

🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

🔶️चर 09 बजकर 01 मिनट से 10 बजकर 44 मिनट तक

🔶️लाभ 10 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक।

🔶️अमृत 12 बजकर 28 मिनट से 14 बजकर 12 मिनट तक।

🔶️शुभ 15 बजकर 56 मिनट से 17 बजकर 40 मिनट तक।

🏵आज का चन्द्रबल- मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर पर प्रातः 09 बजकर 00 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुम्भ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

❄चंद्रमा तुला राशि पर प्रातः 09 बजकर 00 मिनट तक उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।

🔴12 राशियो के जातको का दैनिक राशिफल

🏵मेष- वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा बने काम बिगड़ सकते हैं। इसके साथ ही क्रोध पर नियंत्रण रखें।

🏵वृषभ- पूंजी निवेश से लाभ संभव है। राज कार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदायी है।अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें अन्यथा नुक्सान हो सकता है।

🏵मिथुन- विस्तार की योजना सफल होगी। व्यर्थ चिंता छोड़ दें, खाद्य पदार्थ से जुड़े जातकों के लिए समय अति श्रेष्ट है। समय रहते पूंजी निवेश कर सकते हैं। शत्रु सक्रिय होगा।

🏵कर्क- समय का लाभ लें। आप के व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे। परिवार जनों से भेट होगी। अनायास खर्च हो सकता है। समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे।

🏵सिंह- कॅरियर के प्रति गंभीर निर्णय ले सकते हैं। आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं। मन में चल रहीं कई दुविधाओं से निपटन में आध्यत्मिक बल लाभ देगा।

🏵कन्या- लम्बे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है। महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे। छात्रों के लिए समय मेहनत करने वाला हे। 

🏵तुला- कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। भूमि भवन क्रय करने में पूजी लगानी पड़ सकती है। आपमें से कुछ को नौकरी की तलाश में भटकना पड़ सकता है।

🏵वृश्चिक- अपनी सोच को बदले लाभ होगा। शांति से फैसले ले जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें। वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं। मित्रो से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी।

🏵धनु- मनचाहा जीवन साथी मिलने से मन प्रसन्न होगा। समय कम है काम ज्यादा मन अत:लगा कर अपने कार्य में लग जाएं।अपने आहार पर नियंत्रण रखें। पेट संबंधित रोग संभव है।

🏵मकर- आजीविका के स्त्रोत्र में वृद्दि के आसार हैं। पूराने निवेश से लाभ होगा। कोई भी निर्णय शान्ति से विचार करके ही लें। फ़ालतू समय बर्बाद न करें।

🏵कुम्भ- उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे। अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है। कार्य की अधिकता के कारण जरुरी कार्य पूरे नहीं हो सकेंगे।

🏵मीन- वाक्य चातुर से कार्य बना लेंगे। व्यापार व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्धि होगी। खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है। समय पर कार्य करना सीखें।


नोट: यह राशिफल गोचर पर आधारित है, आपकी कुंडली व दशा महादशा के कारण आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।

श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर

Comments