🔱जय श्री महाकाल
पं. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री आनंद नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2078 श्री शक संवत् 1943 आषाढ़ कृष्ण द्वितिया शनिवार, ईस्वी 26 जून 2021, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
🌀राहुकाल प्रातः 09 बजकर 02 मिनट से 10 बजकर 45 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।
🏵अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक।
द्वितिया तिथि सायं 18 बजकर 13 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।
उतराषाढा नक्षत्र रात्रि 02 बजकर 36 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र रहेगा।
एन्द्र योग रात्रि 19 बजकर 17 मिनट तक उपरांत वैधृति योग रहेगा।
तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 33 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
🔶️शुभ 07 बजकर 18 मिनट से 09 बजकर 02 मिनट तक
🔶️चर 12 बजकर 29 मिनट से 14 बजकर 13 मिनट तक।
🔶️लाभ 14 बजकर 13 मिनट से 15 बजकर 56 मिनट तक।
🔶️अमृत 15 बजकर 56 मिनट से 17 बजकर40 मिनट तक।
🏵आज का चन्द्रबल- मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ और मीन राशि पर प्रातः 09 बजकर 55 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा धनु राशि पर प्रातः 09 बजकर 55 मिनट तक उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।
Comments