जानिए पं हरीश शर्मा से 29 जून 2021 का अभीजित महूर्त व राशिफल

बिंदास बोल@ज्योतिष

💥29 जून 2021 आषाढ़ कृष्ण पंचमी मंगलवार का पंचांग 

🔱जय श्री महाकाल 

पं. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री आनंद नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2078 श्री शक संवत् 1943 आषाढ़ कृष्ण पंचमी मंगलवार, ईस्वी 29 जून 2021, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।

🌀राहुकाल प्रातः 10 बजकर 11 मिनट से 11 बजकर 07 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।

🏵अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक।

💥पंचमी तिथि मध्याह्न 13 बजकर 25 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।

💥शतभिषा नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 02 मिनट तक उपरांत पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा।

💥प्रीति योग मध्याह्न 12 बजकर 18 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग रहेगा।

💥तैतिल करण मध्याह्म 13 बजकर 25 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।

🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

🔶️चर 09 बजकर 02 मिनट से 10 बजकर 46 मिनट तक

🔶️लाभ 10 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक।

🔶️अमृत 12 बजकर 30 मिनट से 14 बजकर 13 मिनट तक।

🔶️शुभ 15 बजकर 57 मिनट से 17 बजकर41 मिनट तक।

🏵आज का चन्द्रबल- मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुम्भ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा*

💥चंद्रमा दिन रात कुम्भ राशि पर संचार करेगा।

🔴12 राशियो के जातको का दैनिक राशिफल 

🏵मेष- किसी करीबी की मदद करेंगे। रिश्तों में सबकुछ सामान्य रहेगा। आज आपको भाइयों और दोस्तों से मदद मिलेगी। आज ज्यादा धनलाभ के योग है। गोपनीय बातें किसी से शेयर न करें।

🏵वृषभ- प्रतियोगी छात्रों को को मनचाही सफलता मिल सकती है। कुछ महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो सकते है। संतुष्टि और उत्साह महसूस होगा। व्यापार के कुछ मामलों में थोड़े परेशान रहेंगे। 

🏵मिथुन- आपकी रचनात्मक ऊर्जा चरम पर रहेगी। घर और ऑफिस का माहौल सकारात्मक रहेगा। अपने काम से आप दूसरों का मन मोह लेंगे। सेहत के मामले में परेशानी बढ़ सकती है।

🏵कर्क- परिवार के साथ संबंधों में और मधुरता आ सकती है। आज आपकी आय बढ़ सकती है। अच्छे लोगों से भी मुलाकात होने के योग हैं। किसी काम में जरूरत से ज्यादा झूठ न बोलें।

🏵सिंह- अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे। कुछ लोगों से आपको उपयोगी सलाह मिलेगी। जरूरी काम निपटाने में किसी की मदद मिलेगी। किसी बात को लेकर आपके मन में बेचैनी हो सकती है।

🏵कन्या- बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। आमदनी का नया रास्ता मिल सकता है। कुछ मामलों में अचानक फायदा हो सकता है। नौकरी में अधिकारियों से मतभेद हो सकता है। 

🏵तुला- सोचे हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है। व्यापार में सफलता मिल सकती है। पॉजिटिव व्यवहार के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे। एक से ज्यादा काम साथ शुरू करने से बचें।

🏵वृश्चिक- छात्रों के लिए समय अच्छा है। कुछ लोग अनजाने में आपकी मदद कर सकते हैं। करियर के लिए कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। वाहन चलाते हुए थोड़ा सावधान रहें।

🏵धनु- कोई बड़ी समस्या हल सकती है। इन्वेस्टमेंट के लिए दिन अच्छा है। अचल संपत्ति जैसे मकान आदि से फायदा हो सकता है। अनुभवी की सलाह लेकर ही कोई काम करें।

🏵मकर- दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। नई चीज सीखने और समझने का मौका मिलेगा। करियर में आगे बढ़ने के योग हैं। ऑफिस में कुछ लोग परेशान कर सकते हैं।

🏵कुंभ- फायदे की  कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। आज पैसों की समस्या निपट जाएगी। सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। लापरवाही से नुकसान हो सकता है। 

🏵मीन- आज आप किसी निवेश या लेन-देन को लेकर खुश भी रहेंगे। पुराने उलझे मामले आज सुलझ सकते हैं। रुका हुआ पैसा भी मिलने के योग बन रहे हैं। काम कल पर न टालें।


नोट: यह राशिफल गोचर पर आधारित है, आपकी कुंडली व दशा महादशा के कारण आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।

  (श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय)

Comments