जयपुर शहर में 75 हजार पौधे लगवायेगा नगर निगम ग्रेटर


बिंदास बोल @ जयपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती समारोह एवं स्वतत्रंता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के संयुक्त उपलक्ष्य में शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान का नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा शुभारम्भ किया गया। महापौर शील धाबाई ने डीसीएम स्थित महात्मा गांधी पार्क में पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभ शुरुआत की ।

महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा हर वार्ड में 500 पौधे एवं 100 ट्री गार्ड लगवाये जायेगे। उन्होंने शहर के स्वयं सेवी संस्थानों, आम नागरिकों व अन्य संगठनों से अपील की है कि वे जन सहभागिता के तहत इस मानसून में अधिक से अधिक वृक्ष लगाये और जयपुर को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाये। इस मौके पर उप महापौर पुनीत कर्णावट, उद्यान समिति की चैयरपर्सन राखी राठौड़, अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश कुमार चांदोलिया, पार्षद विजेन्द्र सैनी सहित जन प्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों ने भी पौधे लगाये।

Comments