पिकअप में गौकशी के लिए ले जा रहे 8 गौवंश कराये मुक्त, बोलेरो पिकअप जब्त


बिंदास बोल @ अलवर 29 : लक्ष्मणगढ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप से 8 गौवंश जिनमे 3 गाय व 4 बछड़े जिंदा व एक मृत अवस्था में थे को मुक्त करा मैथना कठूमर स्थित हनुमान गौशाला धुनिनाथ आश्रम में सुपुर्द किये। 3 गौतस्कर भागने में सफल हो गये जिनके विरुद्ध आरबीए एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में गौतस्करी की घटनाओ की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी ग्रामीण श्रीमन मीना के सुपरविजन व  सीओ लक्ष्मणगढ राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अजीत सिह के नेतृत्व में गौकशी के लिए ले जाये जा रहे 8 गौवशों को गौतस्करो से मुक्त कराया गया। मंगलवार को दौराने गश्त थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दीवली की तरफ से एक गायों से भरी पिकअप आ रही है। जिस पर मौजपुर सरस ड़ेय़री के पास नाकाबंदी की गई कुछ समय पश्चात जयपुर नम्बर की एक पिकअप तेज गति से आई ओर नाकाबन्दी तोड़ मौजपुर की तरफ जाने लगी। टायर ब्रस्टर से पिकअप का टायर पंचर हो गया था। पीछा करने पर बोलेरो पिकअप आगे मौजपुर पोखर के पास मिली । पिकअप में सवार तीन जने निकल कर भाग गये। 

Comments