पुष्पेंद्र भारद्वाज के कार्यालय पर आम जनता के लिए सोमवार से रोजाना सुबह 6 से 8 बजे निशुल्क योगासन कार्यक्रम जारी
बिन्दास बोल @ जयपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सांगानेर विधानसभा के जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज के राजनीतिक कार्यालय पर योग गुरु मिथुन शर्मा के सानिध्य में योग उत्सव मनाया गया।
इस दौरान सांगानेर विधानसभा के स्थानीय पार्षद, पार्षद प्रत्याशी व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने योगासन किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया कि योग हमारी ह्युमिनीटी सिस्टम को मजबूत करता है। कोरोना काल मे योगाआसन एक कारगर उपाय है। उन्होने बाताया कि साँगानेर विधानसभा क्षेत्र की आम जनता के लिए सोमवार से रोजाना सुबह 6 से 8 बजे उनके राजनीति कार्यालय पर निशुल्क योगासन का कार्यक्रम जारी रहेगा। साथ ही कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए कार्यलय के लॉन में प्रतिदिन सुबह योग करने वाले नागरिक बंधुओ के लिए योगा मेट, सेनेटाइजर, साफ पानी सहित सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होगी। सोमवार को योग सेशन के दौरान जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के साथ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंगनिया, पार्षद आशीष परेवा, शंकर बाजडोलिया, पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कूलवाल, मोती शर्मा, राजू यादव, राजू चाबड़ी, दिनेश सैनी सहित कई कार्यकर्ताओ ने योगा के गुर सीखे।

Comments