"जनसेवक आपके द्वार" अभियान के दौरान मंत्रीजी ने सुनी जनता की समस्या

💥मंत्री खाचरियावास विभागीय अधिकारियों को लेकर पहुंचे जनता के बीच, समस्याओं का किया तुरंत निस्तारण

बिंदास बोल @ जयपुर : परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सुबह नगर निगम, जेडीए, जलदाय विभाग, बिजली विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ शास्त्री नगर स्थित वार्ड नंबर 31 में लोगों के बीच पहुंचे और वार्ड की प्रत्येक गली में पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को आदेश देकर जन समस्याओं के समाधान के निर्देश जारी किए।

मंत्री खाचरियावास "जनसेवक आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 31 में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए जनता से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सभी जगह लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान लोगों ने जगह-जगह खाचरियावास का स्वागत  करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया कि कोरोना संकट में राज्य सरकार ने फ्री इलाज की व्यवस्था करके जनता को बड़ी राहत प्रदान की और टीबी अस्पताल सुभाष नगर को कोविड सेंटर बनाकर क्षेत्रीय जनता को बड़ा लाभ दिया इससे लोगों को दूर नहीं जाना पड़ा और नागरिकों को निशुल्क इलाज का लाभ मिला। लोगों को इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। मंत्री खाचरियावास ने भट्टा बस्ती थाने का भी उन्होंने जायजा लिया और थाने में जनता के लिए स्वागत कक्ष एवं टीन शेड लगाने के लिए अपने कोटे से 10 लाख रुपए जारी किए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें, बेवजह आसपास के लोगों को पुलिस परेशान नहीं करें क्योंकि मौत की जंग के बाद जिंदगी को पटरी पर लाना बहुत जरूरी है, लोगों को व्यापार शुरू करने के लिए, सभी लोगों को रोजगार प्राप्त हो इसीलिए हमें उनकी मदद करनी है क्योंकि इस वक्त रोजगार का बड़ा संकट बना हुआ है। लोक डाउन के बाद एक बार फिर जिंदगी पहले की तरह पटरी पर आनी चाहिए।

खाचरियावास ने कहा कि जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम पूरे जयपुर में लगातार जारी रहेगा। मंत्री खाचरियावास ने आज वार्ड नंबर ३१ में गुर्जर चौक, लंकापुरी, इमाम चौक, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 एवं 2, जे पी कॉलोनी सेक्टर 3 सहित समस्त वार्ड का दौरा कर हालात जाने। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सभी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं ताकि की कोरोना महामारी से बचा जा सके।

मंत्री खाचरियावास के साथ पार्षद- मनोज मुदगल, अजरुदीन, उमेश शर्मा एवं विजेंद्र तिवारी, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष- नवीन शर्मा, उम्मेद खान, विनोद मुदगल, राजेश चांवरिया, हितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह रामजीपुरा, सुरेश गुर्जर आदि शामिल थे।

Comments