कोचिंग सेंटर, गेस्ट हाऊस व विभिन्न प्रतिष्ठानो के लिये लाईन्सेस जरूरी

💥महापौर की वोकल फाॅर लोकल के लिये बड़ी घोषणा 

💥राजस्व वृद्धि और पर्यटकों की सहूलियत के लिये नई होर्डिग साईट्स लगेगी

बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर जयपुर महापौर शील धाबाई ने गुरूवार को वोकल फाॅर लोकल के लिये बड़ी घोषणायें की। इसके तहत जयपुर के विशिष्ट संस्थान, प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठान, हैंडीक्राफ्ट, ब्लू पोटरी एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थान के विज्ञापन हेतु होर्डिग साईट्स चिन्हित की जायेगी। इससे एक ओर जहां निगम के राजस्व में वृद्धि होगी वही दूसरी और जयपुर आने वाले पर्यटकों को यह जानकारी उपलब्ध होगी कि जयपुर की श्रेष्ठ वस्तुयें/खाद्य पदार्थ आदि कहा मिलते है। गौरतलब है कि निगम ग्रेटर द्वारा 351 नई होर्डिग साईट्स चिन्हित की गई है। इन साईटों के निर्मित होने पर कुल साईटों की संख्या 767 हो जायेगी। इसके साथ ही निगम द्वारा 48 पार्किंग स्थल भी नये चिन्हित किये गये है।

💥कोचिंग सेन्टर, डाईग्नोस्टिक सेन्टर, गेस्ट हाउस, पैईंग गेस्ट व विभिन्न प्रतिष्ठानों के लिये लाईसेंस अनिवार्य

तम्बाकू उत्पादों के विक्रय, कोचिंग सेन्टर, अस्पताल, डाईग्नोस्टिक सेन्टर, गेस्ट हाउस एवं पैईंग गेस्ट के लिये लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। जल्द ही आनलाईन लाईसेंस के प्रक्रिया शुरू की जायेगी। गौरतलब है कि हाल ही में निगम ग्रेटर द्वारा सरकार को निगम के राजस्व वृद्धि हेतु कुछ व्यवसायिक गतिविधियों के लिये लाईसेंस अनिवार्य करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुये गजट में नोटिफाई करवाया गया जिसे निगम द्वारा लागू करने की घोषणा महापौर द्वारा की गई। इससे नगर निगम स्वयं के संसाधनों से आय अर्जित कर राजस्व में वृद्धि कर सकेगा तथा केन्द्रीय वित्त आयोग की गाइडलाइन की पालना सुनिष्चित होने से निगम को विशेष अनुदान भी मिलेगा।

महापौर ने बताया कि पालतू श्वानों के लिये लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिये प्लास्टिक कैरी बैग के प्रयोग पर पूर्णतः रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा।

उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने मीडिया से रुबरु होते हुये कहा कि जयपुर की विष्व में एक विशिष्ठ पहचान है। नई होर्डिग साईट्स जो जयपुर की ज्वैलरी, हैडीक्राफ्टस्, खाद्य पदार्थ आदि के लिये निर्धारित होगी। इससे पर्यटकों को पता चलेगा कि कौन सी विशेष वस्तु या खाद्य पदार्थ जयपुर में किस स्थान पर मिलता है। इससे पर्यटकों के ठहराव समय में भी वृद्धि होगी जो शहर के व्यापार और राजस्व में वृद्धि करेगी।

Comments