नीलम गौड़ बनी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष

बिंदास बोल @ जयपुर : एकीकृत ब्राह्मण महासंघ की कार्यकारिणी में निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक पांडेय ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचरण शर्मा (निवासी जयपुर) की सहमति से वरिष्ठ समाजसेवी नीलम गौड़ को राज्य संगठन में जयपुर जिले की महिला जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। रामचन्द्र शर्मा ने उनको बधाई देते हुए कहा कि वह जिलेभर में समाज की महिलाओं की आवाज बनकर समाज में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व और उनके सम्मान के हक की लड़ाई लडऩे और न्याय दिलाने का काम करेंगी। नीलम गौड़ के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनको सैकड़ों लोगों ने फोन कर बधाई दी। नीलम गौड़ इससे पहले भी ब्राह्मण समाज में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है।

Comments