एसीबी ने राजाराम गुर्जर व ओमकार सप्रे को किया गिरफ्तार

💥जयपुर मे एसीबी की बड़ी कार्यवाही

💥बीवीजी कम्पनी के साथ 20 करोड़ की डील से संबंधित वायरल विडियो में रिश्वत मांगने वाला व ऑफर करने वाला दोनो गिरफ्तार

💥एसीबी की टीम द्वारा दोनो से पूछताछ अभी जारी 

बिंदास बोल @ जयपुर : एक विडियो/ऑडियो क्लिप दिनाकं 10 जून 2021 को वायरल हुई थी जिसमे जयपुर नगर निगम ग्रेटर से सम्बधित एक महत्वपूर्ण लोकसेवा के लिए सेवा प्रदाता कम्पनी व तत्कालीन मेयर के पति के बीच में भारी रिश्वत के आदान-प्रदान से संबंधित वार्तालाप दृश्य विडियो में दिखाये गये थे। लोकसेवा के भुगतान हेतु महत्वपूर्ण पद के लोकसेवक के घनिष्ठ परिजन द्वारा रिश्वत की मांग करना व सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा रिश्वत ऑफर किये जाने की विडियो खुलेआम दिखने की जानकारी होने पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा एक प्राथमिक जांच दर्ज कर एस.आई.यू. द्वारा जांच की गयी। वायरल हुये विडिया/ऑडियो क्लिपस को राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफ.एस.एल.) में विशेषज्ञ की राय हेतु भेजी गई। राजस्थान एफ.एस.एल. से प्राप्त रिपोर्ट में कुछ आयाम पर जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अन्य राज्य की एक प्रतिष्ठित राजकीय एफ.एस.एल. को क्लिपस् भेजी गई। दोनो एफ.एस.एल. से रिपोर्ट प्राप्त होने पर जांच व विश्लेषण करने पर रिश्वत की भारी राशि सेवा प्रदाता द्वारा ऑफर करने, नगर निगम की तत्कालीन मेयर के पति द्वारा धमकाने के अंदाज मे रिश्वत मांगने व रिश्वत का ऑफर को स्वीकार करने तथा इन सब मे एक अन्य व्यक्ति की सहयोगात्मक उपस्थिति होना प्रथम दृष्टया पाया गया है। तद्नुसार राजाराम गुर्जर (जयपुर नगर निगम ग्रेटर तत्कालीन मेयर के पति), संदीप व ओमकार सप्रे (दोनो सेवा प्रदाता कम्पनी ‘‘बीवीजी कम्पनी’’ के प्रतिनिधि) व अन्य उपस्थित निम्बाराम व अन्य के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम 2018 के प्रावधानों व सहपठित धारा 120बी भा.द.सं. में प्रकरण ब्यूरो मुख्यालय में दर्ज किया गया है। 

प्रारम्भिक अनुसंधान में प्रथम दृष्टया आरोप का खुलासा हुआ है जिसमें साक्ष्य संकलन व अग्रिम अनुसंधान हेतु राजाराम गुर्जर व ओमकार सप्रे को प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया है व पूछताछ जारी है । प्रकरण का अनुसंधान एस.यू प्रथम इकाई द्वारा मुख्यालय के सुपरविजन में किया जा रहा है।

Comments