कार्यवाहक महापौर के निवास के पास खाली प्लॉट में घुसे युवक को पुलिस ने पकडा

💥पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने खाली प्लॉट में घुसे अज्ञात युवक की वस्तुस्थिति की जानकारी दी

बिंदास बोल @ जयपुर : नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्यवाहक महापौर शील धाबाई के निवास के पास एक युवक को महापौर के सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर ने हमले की आशंका से पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया। युवक के साथ आए दो अन्य युवक वहां से फरार हो गए, उनकी बिना नंबर वाली मोटर साइकिल वहीं रह गई। पकड़े गए अज्ञात युवक के पास से एक लोहे की राॅड भी बरामद हुई है। घटना की सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर ली। ये घटना करीब दोपहर 2 बजे महापौर के अजमेर रोड हीरापुरा स्थित निवास की है। इस मामले मे पुलिस की पुछ्ताछ अभी जारी है। वही शाम करीब 7.30 बजे जयपुर पुलिस कमिशनरेट की ओर से पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने महापौर शील धाबाई के निवास के पास खाली प्लॉट में घुसे अज्ञात व्यक्ति की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी देते हुए विडियो जारी किया। 

विडियो के अनुसार जयपुर पुलिस कमिश्नर ने घटनाक्रम के बारे बताया कि पुलिस अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर जो जांच की व खाली प्लॉट से पकड़ा गये अज्ञात युवक से पूछताछ की, उसमे ये तथ्य निकलकर सामने आये कि वहा पास मे एक स्लीप लेन है। जहा पर एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर जा रहे थे। साथ ही एक स्कूटी पर दो लोग सवार थे। तभी इनकी बाइक स्कूटी सवार से टकरा गई। इसके बाद कट मारने को लेकर दोनो मे आपस मे झगडा हो गया। स्कूटी सवार युवक ने बाईक सवार युवको से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से बचने के लिये बाईक सवार ये युवक भागकर मेयर के निवास के पास वाले खाली प्लॉट में कूद गया, जिसे मेयर के ड्राइवर व सुरक्षा गार्डों ने हमले की आशंका के डर से पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया। बाकी अन्य तीन लोग फरार हो गये। कमिश्नर ने बताया कि ये आकस्मात हुई घटना है।पकडा गया अज्ञात युवक राहुल उर्फ पिन्टू मारपीट के डर से खाली प्लॉट मे कूदा था। इस मामले में पूछताछ अभी जारी है कि ये लोग बाइक कहां से लाए और लोहे के रॉड क्यों लाए थे।

💥महापौर ने विरोधियों पर साधा निशाना

इस घटनाक्रम के बाद कार्यवाहक महापौर शील धाबाई ने इस घटना को खुद पर हमले की आशंका जताई। उन्होंने इस मामले में अपने विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिनको मुझसे परेशानी है या जिनके हित मुझसे टकरा रहे होंगे शायद वही ऐसा करवा रहे हैं। सीधे तौर पर मेयर ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे अपने विरोधियों का हाथ होने की आशंका व खुद पर हमला होने की आशंका जताई है।

Comments