💥वॉव टॉक सीरिज़ के नवां वेबिनार मे योगा गर्ल अनामिका ने साझा किये अपने अनुभव
बिंदास बोल @ जयपुर : वो कहते हैं ना कि कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है और अगर जब बात हो फिटनेस हासिल करनी तो वो अनुशासन, सही दिनचर्या और स्वस्थ खान-पान के ज़रिए ही प्राप्त किया जा सकता है। कुछ यही शिक्षा देती है योगा गर्ल के नाम से चर्चित योग ट्रेनर अनामिका कोठारी की अब तक की ज़िन्दगी। अनामिका ने अपने जीवन के कई पन्नों को उजागर किया आईआईएस डीम्ड विश्वविद्यालय एवं रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल की पहल वॉव टॉक सीरीज अर्थात वीमन ऑफ विजडम के अंतर्गत आयोजित नवें ऑनलाइन वेबिनार में। अंतराष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए इस वेबिनार का थीम रखा गया योग एवं कल्याण। गौरतलब है कि अनामिका विश्व रिकॉर्ड धारक हैं एवं दो लिमका रिकॉर्ड्स भी इनके नाम दर्ज हैं। अनामिका ने इस वेबिनार में अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए बताया कि किस तरह से योग ने उनकी ज़िन्दगी को एक नई दिशा दी। उनका कहना है कि योग ने उनकी निजी ज़िन्दगी एवं स्वास्थ्य पर गहरा सकारात्मक असर छोड़ा है। प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए अनामिका का कहा कि सही ट्रेनिंग, एकाग्र मन एवं अनुशासित दृष्टिकोण के ज़रिए जो चाहे वो हासिल किया जा सकता है। अपनी ज़िन्दगी में सफलता के सौपान चढ़ चुकी अनामिका का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ है। अनामिका मलखम और कई ऐसी तकनीकों को सीखने में मशगूल हैं जो कि देश की पहचान हैं पर लुप्त होने के कगार पर हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ पूनम मदान ने बताया कि वॉव टॉक सीरीज की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं से जुड़े मुद्दों एवं उनसे जुड़े अनछुए पहलुओं को उजागर करना था। यह इस कड़ी में यह नवां वेबिनार था जो जूम पर आयोजित किया गया। रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के संरक्षक पीडीजी डॉ अशोक गुप्ता ने अपने विचारों को साझा करते हुए इस वेबिनार को नई दिशा दी एवं अनामिका को प्रतिभागियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस वेबिनार में रोटरी क्लब जयपुर गुरूकुल के सदस्यों के अलावा क्लब की प्रेसीडेंट स्मिता पुरोहित एवं सेक्रेटरी प्रिंसी थॉमस ने भी भाग लिया।
Comments