जानिए पं हरीश शर्मा से 31 जुलाई 2021 का अभिजित महूर्त व राशिफल

बिंदास बोल @ ज्योतिष

💥31 जुलाई 2021 श्रावण कृष्ण अष्टमी शनिवार का पंचांग

🔱जय श्री महाकाल🔱

पं. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री आनंद नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2078 श्री शक संवत् 1943 श्रावण कृष्ण अष्टमी शनिवार, ईस्वी 31 जुलाई 2021, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।

🌀राहुकाल प्रातः 09 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 52 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।

🏵अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 06 मिनट से 13 बजकर 00 मिनट तक

💥पूर्ण रात्रि अष्टमी तिथि रहेगी।

💥अश्विनी नक्षत्र मध्याह्न 16 बजकर 38 मिनट तक उपरांत भरणी नक्षत्र रहेगा।

💥शूल योग रात्रि 21 बजकर 00 मिनट तक उपरांत गण्ड योग रहेगा।

💥बालव करण मध्याह्न 18 बजकर 48 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।

🔴01 अगस्त से 15 अगस्त के व्रत-त्योहार

💥02 अगस्त- सावन का दूसरा सोमवार

💥04 अगस्त- बुधवार-कामिका एकादशी

💥05 अगस्त- गुरुवार- कृष्ण प्रदोष व्रत

💥06 अगस्त- शुक्रवार-मासिक शिवरात्रि

💥08 अगस्त- रविवार-हरियाली अमावस्या

💥09 अगस्त- सावन सोमवार व्रत

💥10 अगस्त- मंगला गौरी पूजन व्रत

💥11 अगस्त- बुधवार- हरियाली तीज

💥12 अगस्त- बुधवार- विनायक चतुर्थी

💥13 अगस्त- शुक्रवार- नागपंचमी (उज्जैन)

🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

🔶️शुभ 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजकर 11 मिनट तक

🔶️चर 12 बजकर 33 मिनट से 14 बजकर 13 मिनट तक।

🔶️लाभ 14 बजकर 13 मिनट से 15 बजकर 54 मिनट तक।

🔶️अमृत 15 बजकर 54 मिनट से 17 बजकर

35 मिनट तक।

🏵आज का चन्द्रबल- मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और कुम्भ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

❄चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर संचार करेगा।

🔴12 राशियो का दैनिक राशिफल

🏵मेष- प्रयासरत्त क्षेत्रों में कुछ अड़चनों का आभास होगा, निकट संबंधों में शंकाओं को हावी न होने दें। किसी निकटम व्यक्ति का चिंता का समाचार मिल सकता है। कार्यो में शीघ्रता करे।

🏵वृषभ- पराक्रम का भरपूर लाभ उठाने का समय आ गया है, राजनीतिक क्रिया-कलापों में आपकी सक्रियता काफी तेज होगी। नियोजित परिश्रम द्वारा कार्य पूर्ण होने के आसार हैं।

🏵मिथुन- अपने कल्पनाशील व महवाकांक्षी मन को दूसरों की प्रगति से हीनता का शिकार न होने दें, विषम स्थितियों के मध्य परिश्रम व लगन से प्रगति की ओर अग्रसर होंगे।

🏵कर्क- परिवार में कोई सुखद स्थिति प्रसन्नता लाएगी, कार्यक्षेत्र में संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा। मित्रों के साथ आनंद के पल गुजरेंगे। नए कार्य की शुरुआत होने की संभावना है।

🏵सिंह- अच्छी भावनात्मक अभिव्यक्ति से संबंधों में मधुरता बढ़ेगी, कुछ महत्वपूर्ण अभिलाषाओं की पूर्ति के आसार हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेगी।

🏵कन्या- पारिवारक संबंधों से असंतोष की आशंका है, आपका ज्यादा बोलना हानिकारक हो सकता है साथ ही पीठ पीछे दूसरों की आलोचना भी न करें। शत्रुओं से सावधान रहें।

🏵तुला- वर्तमान में जीने का प्रयास करें, रोजगार में व्यस्तता रहेगी किंतु जरूरी कार्यों को समय से पूरा करें। परिवार में खुशहाली रहेगी, किसी मेहमान के आगमन से व्यय होगा।

🏵वृश्चिक- राजनीति से जुड़े लोगों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। भौतिक आकांक्षाओं की पूर्ति के आसार हैं। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। खर्च बढ़ेगा।

🏵धनु- किसी भी चीज को छोटा न समझें, नए संबंधों के प्रति निकटता आपके लिए लाभकारी होगी। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

🏵मकर- ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे अपयश या लान्छन मिले, नकारात्मक चिंताएं उत्साह में कमी लाएंगी। क्रोध पर काबू रखें और आवेश में कोई निर्णय न लें।

🏵कुंभ- कुछ नए पारिवारिक तनावों से मन अशान्ति का एहसास करेगा, कुछ चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी। महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति आलस्य न करें। एक्टिव रहने से फायदा होगा।

🏵मीन- योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा, निकट संबंधों में मधुर संवाद से अपनी सुंदर छबि बनाएं, विद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी।

श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर

Comments