मुख्यमंत्री ने दी गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं

बिंदास बोल @ जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च दर्जा दिया गया है। गुरु पूर्णिमा का पावन अवसर हमें अपने गुरुजनों के प्रति आदर और सम्मान का भाव प्रकट करने की प्रेरणा देता है। गुरुजन जीवन से अज्ञानता का अंधकार दूर कर हमें श्रेष्ठ नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सभ्य समाज के निर्माण में गुरुजनों की बड़ी भूमिका है। उनकी शिक्षाएं बेहतर भविष्य और उन्नति की राह दिखाती हैं।  गहलोत ने युवाओं से अपील की है कि वे गुरुजनों के प्रति सदैव श्रद्धा का भाव रखते हुए अपने जीवन को खुशहाल और सफल बनाएं।

Comments