रुचि साधवानी बनी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बिंदास बोल @ जयपुर : अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीकम चंद परिहार सैनी ने जयपुर की रुचि साधवानी को महिला प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनित किया। इस मौके पर उन्होने  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रुचि की महासभा के प्रति लग्न, सेवा भाव व कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए इस पद पर नियुक्त किया है। उन्हे उम्मीद है कि रुचि भविष्य में इस महासभा (ट्रस्ट) की।ओर प्रगतिशील व राष्ट्र से बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगी।

Comments