💥बीएल सोनी की ट्रक चालको से रिश्वतखोर अधिकारियो के खिलाफ आवाज उठाने की अपील
💥भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिये एसीबी ने जारी किया ऑडियो संदेशबिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस महानिदेशक एसीबी बीएल सोनी ने एक ऑडियो संदेश जारी कर अपील की कि राजस्थान में सड़कों पर ट्रक या अन्य वाहन चालकों को किसी तरह से परेशान कर उनसे नाजायज पैसे या रिश्वत की मांग की जाती है तो वे रिश्वतखोर अधिकारियो के खिलाफ आवाज उठाते हुए एसीबी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर सकते है। उन्होने बताया कि कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी या ट्रान्सपोर्ट विभाग का कर्मी या लोक सेवक या अन्य सरकारी कर्मी सडक पर वाहन चालको को परेशान कर उनसे रिश्वत की मांग करता है तो ऐसे मे वाहन चालक उस घटना की वीडियो या ऑडियो बनाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन 1064 या Whatsapp 9413502834 पर सेंड कर शिकायत दर्ज करवा सकता है। एसीबी उस वाहन चालक से सम्पर्क कर भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करेगी। उन्होने वाहन चालको से अपील की कि अपनी मेहनत की कमाई रिश्वतखोरो को ना दे, परेशान ना हो, एसीबी को सूचित करे।
Comments