बिन्दास बोल @ जयपुर : पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफतारी/निस्तारण की कार्यवाही के तहत प्रहलाद सिंह कृष्णियां, पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के आदेशानुसार राजर्षि राज वर्मा, अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व एवं नीलकमल, सहायक पुलिस आयुक्त, आदर्शनगर जयपुर पूर्व के निर्देशन में गयासुदीन पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज 08.07.2021 को स्थाई गिरफ्तारी वारंटी फिरोज पुत्र लतीफ कुरैषी जाति मुस0 उम्र 25 साल निवासी म.नं. 20 मुकेश नगर जवाहर नगर कच्ची बस्ती थाना जवाहर नगर जयपुर पूर्व को जारी शुदा स्थाई गिर0 वारंट सरकार बनाम विनोद कुमार भारती वगै0, केस नं0...., एफआईआर नं0 03/2015, धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व में एवं फूलचन्द उर्फ फूल्या पुत्र हरिनारायण जाति रैगर उम्र 28 साल निवासी न्यू स्टार टेलर के पास पंचायत विहार लूणियावास थाना खौनागोरियान जयपुर पूर्व को जारी शुदा स्थाई गिर0 वारंट सरकार बनाम नरेन्द्र उर्फ मेहलाज वगै0, केस नं0 35/19, एफआईआर नं0 129/2016, धारा 356, 395, 400 भादंस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व गिरफ्तार किया गया है। जिनको आज 08.07.2021 को न्यायालय में पेश किया गया है। किसी थाना पर वांछित हो तो थाना टीपी नगर से सम्पर्क करें।
💥विशेष भूमिकाः- उपरोक्त स्थाई वारंटियों की गिरफतारी में सुरेन्द्र कुमार कानि0 7250, मनीराम कानि0 6584, मौहम्मद शाहिद कानि0 2660, रमेश देवन्दा कानि0 10053 की विशेष भूमिका रही है।
Comments