जानिए पं हरीश शर्मा से 28 अगस्त 2021 का अभिजित महूर्त व राशिफल

बिंदास बोल @ ज्योतिष

💥28 अगस्त 2021 शनिवार का पंचांग

🔱जय श्री महाकाल🔱 

पं. हरीश शर्मा "ज्योतिष मार्तण्ड" के अनुसार श्री श्री आनंद नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2078 श्री शक संवत् 1943 भाद्रपद कृष्ण षष्ठी शनिवार, ईस्वी 28 अगस्त 2021, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, वर्षा ऋतु।

🌀राहुकाल प्रातः 09 बजकर 16 मिनट से 10 बजकर 52 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल पूर्व में रहेगा।

🏵अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।

💥षष्ठी तिथि रात्रि 20 बजकर 59 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।

💥भरणी नक्षत्र रात्रि 03 बजकर 53 मिनट तक उपरांत कृतिका नक्षत्र रहेगा।

💥पूर्ण रात्रि ध्रुव योग रहेगा।

💥गर करण प्रातः 07 बजकर 52 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।

🏵चौघड़िया आज दिन का शुभ समय

🔶️शुभ 07 बजकर 40 मिनट से 09 बजकर 16 मिनट तक

🔶️चर 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 03 मिनट तक।

🔶️लाभ 14 बजकर 03 मिनट से 15 बजकर 39 मिनट तक।

🔶️अमृत 15 बजकर 39 मिनट से 17 बजकर15 मिनट तक।

आज का चन्द्रबल- मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक और कुम्भ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा

☪️चंद्रमा दिन रात मेष राशि पर 

🔴12 राशियो का दैनिक राशिफल

🏵मेष- संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। सांयकाल के समय कोई रुका काम बनने की संभावना है। रात्रि का समय प्रियजनों से भेंट व आमोद-प्रमोद में बीतेगा।

🏵वृषभ- आज के दिन आर्थिक पक्ष उतना मजबूत नहीं है। इस समय धन ख़र्च पहले से बहुत अधिक होगा। नतीजतन आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

🏵मिथुन- मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का भय डर सताता रहेगा। संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में अशातीत सफलता का समाचार मिलने से मन में हर्षोल्लास उत्तपन्न होगा।

🏵कर्क- आजीविका क्षेत्र में प्रगति होगी। आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपके लिए उत्तम समय है क्योंकि पैसे के मामले में इस समय शुक्र आपका साथ दे रहा है। इस समय आपको प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा।

🏵सिंह- धन लाभ प्राप्त होगा और कोई नया कार्य प्लान करना लाभकारी रहेगा। आपकी मधुर वाणी आपको सम्मान दिलाएगी। इसके साथ ही शिक्षा- प्रतियोगिता में विशेष सफलता प्राप्‍त होगी।

🏵कन्या- संतान पक्ष से भी कोई संतोषजनक या  सुखद समाचार मिलेगा। कोई पुराना कर्ज़ा चुका पाएंगे और पुराना फंसा हुआ पैसा मिलेगा। इसके अलावा आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे।

🏵तुला-  शेयर मार्किट द्वारा आर्थिक नुकसान हो सकता है। कई दिनों से चली आ रही लेन-देन की कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है। पर्याप्त मात्रा में धन हाथ में आ जाने के कारण आकस्मिक सुख मिलेगा।

🏵वृश्चिक- आंतर‍िक विकार संबंधी परेशानी हो सकती है। आर्थिक तौर पर समय आपके लिए अच्छा ही रहेगा। वाणी द्वारा नुकसान न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।

🏵धनु- आज के दिन आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। शासन-सत्ता पक्ष से निकटता व गठजोड़ का लाभ भी मिलेगा। ससुराल पक्ष से पर्याप्त मात्रा में धन उपहार में म‍िल सकता है।

🏵मकर- आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे। आर्थिक तौर पर समय बेहतर है। रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा। धन लाभ के लिए आपको पहले से अधिक कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

🏵कुंभ- आपका मन घर के खर्चों को लेकर परेशान रह सकता है। कोई विपरीत समाचार सुनकर किसी तरह की अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसलिए सावधान रहें और झगड़े-विवाद से बचें।

🏵मीन- दांपत्‍य जीवन में कई दिन से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो जाएगा। आर्थिक दृष्टिकोण से समय आपके लिए बहुत ख़ास नहीं है। जीवनसाथी के सहयोग से धन लाभ के योग बन सकते हैं। 

नोट: यह राशिफल गोचर पर आधारित है, आपकी कुंडली व दशा महादशा के कारण आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं और इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है।

श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर

Comments