💥सुरक्षा सखियो ने निर्भया स्क्वाड टीम के साथ मनाया रक्षाबंधन का पावन-पर्व
बिंदास बोल @ जयपुर : निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना के निर्देशन मे रविवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र की सुरक्षा सखियों ने निर्भया स्क्वॉड टीम के तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।
बिंदास बोल @ जयपुर : निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना के निर्देशन मे रविवार को प्रताप नगर थाना क्षेत्र की सुरक्षा सखियों ने निर्भया स्क्वॉड टीम के तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी संतोष व रीना ने रक्षा-सूत्र बंधवाकर थाना क्षेत्र की हर महिला को सुरक्षा देने का वादा किया। वही सुरक्षा सखियो व उनके भाईयो ने भी महिलाओ की सुरक्षा करने की शपथ ली।
अति उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना ने रक्षाबँधन की शुभकामनाये देते हुए कहा कि जिस तरह एक भाई अपनी बहिन की रक्षा करता है वैसे ही निर्भया स्क्वॉड टीम भी भाई के रूप मे महिलाओ को असमाजिक तत्वो से सुरक्षा करने की जिम्मेदारी निभाती है। इस अवसर पर निर्भया स्क्वाड टीम की संतोष, रीना, सुरक्षा सखी रीमा गोधा, डॉ शिवानी शर्मा, रमिता जैन, अन्नपूर्णा शर्मा, सावित्री शर्मा और स्थानीय युवा राहुल शर्मा, भवानी शर्मा, प्रदीप व विजय तिवाडी भी मौजूद थे।
अति उपायुक्त पुलिस सुनीता मीना ने रक्षाबँधन की शुभकामनाये देते हुए कहा कि जिस तरह एक भाई अपनी बहिन की रक्षा करता है वैसे ही निर्भया स्क्वॉड टीम भी भाई के रूप मे महिलाओ को असमाजिक तत्वो से सुरक्षा करने की जिम्मेदारी निभाती है। इस अवसर पर निर्भया स्क्वाड टीम की संतोष, रीना, सुरक्षा सखी रीमा गोधा, डॉ शिवानी शर्मा, रमिता जैन, अन्नपूर्णा शर्मा, सावित्री शर्मा और स्थानीय युवा राहुल शर्मा, भवानी शर्मा, प्रदीप व विजय तिवाडी भी मौजूद थे।
Comments