बिंदास बोल @ जयपुर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि सुरक्षा सखियों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए निर्भया स्क्वॉड टीम के रक्षा सूत्र बांधे। निर्भया स्क्वॉड टीम ने भी महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा दोहराया। राहुल प्रकाश ने हरमाड़ा थाना क्षेत्र में निर्भया स्क्वॉड टीम और सुरक्षा सखियों के कार्यक्रम में कहा कि रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में पुलिस की जिम्मेदारी दुगुनी हो जाती है। महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी हो तो निर्भया टीम को सूचित करें।उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर प्रत्येक थाना स्तर पर सुरक्षा सखी टीम बनाई गईं है। समाज में जिन महिलाओं को पुलिस की आवश्यकता हो तो ये सुरक्षा सखियाँ उन्हें पुलिस तक पहुँचाएगी। इस कार्यक्रम में सुरक्षा सखियों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई ।
पुलिस उपायुक्त मैट्रो ऋचा तोमर ने कहा कि जिस तरह एक भाई अपनी बहिन की रक्षा करता है वैसे ही निर्भया स्क्वॉड टीम भी महिलाओं के लिए भाई के समान ही है।निर्भया स्क्वाड टीम शहर की हर बीट में मौजूद है। कोई परेशानी हो तो महिला हेल्पलाइन एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह, हरमाड़ा थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा, उपनिरीक्षक सुनीता चौधरी सहित सुरक्षा सखियाँ एवं निर्भया टीम उपस्थित थी।
Comments