💥निर्भय रहे..निर्भया आपके साथ है : सुनीता मीना
💥ऑपरेशन सेफर व्हील्स अभियान के तहत निर्भया स्क्वाड ने की कार्यवाही
बिंदास बोल @ जयपुर : डी.सी.पी. ऋचा तोमर ने बताया कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय के ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत एसी-03 लो फ्लोर बस में चौमू पुलिया से निर्भया स्क्वॉड की सादा वर्दी टीम ने सफर करते 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति बजरंग सिंह, निवासी - शेखावाटी नगर सीकर रोड हरमाडा जयपुर को बस की सीट पर अपने पास बैठी युवती से छेडछाड़ करते हुए व बस से उतर जाने के बाद भी युवती का पीछा करते पकड़ा । बजरंग ने अपने पास युवती को बैठने की जगह दी व उसके साथ छेडछाड करने लगा जिससे पास बैठी युवती असहज होकर सहम गई। इस पूरे घटनाक्रम को उसी बस में सवार निर्भया स्क्वॉड की सादा वस्त्रधारी कानि. प्रेमलता व माया ऑब्जर्व कर रही थी, उसके बाद जब युवती अपनी बहन के साथ सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर उतर गई तो उक्त मनचला व्यक्ति भी युवती के पीछे ही उतर गया व युवती का पीछा करने लगा जिस पर निर्भया स्क्वॉड की सादा वस्त्रधारी टीम ने तुरंत छेडछाड कर्ता को गिरफ्त में लिया व थाना सिंधी कैंप को सुपुर्द कर 151 सीआरपीसी में बंद करवाया।बजरंग साबुन की मार्केटिंग का कार्य करता हैं व दो बच्चे है जिसमें 17 वर्षीय बच्ची व बच्चा छोटा है। युवती ने अपनी पहचान बताने से मना किया व बताया कि उक्त व्यक्ति के पास वाली सीट खाली थी जिस पर मुझे बैठने की जगह दे दी व थोडी देर बाद ही अपनी हाथ की अंगुलियों से मुझे टच करने लगा, साथ ही मेरी बहिन को भी टच करने लगा, उम्र में काफी बडे होने के कारण मैं कुछ बोल नहीं पा रही थी।लेकिन निर्भया स्क्वॉड को बहुत धन्यवाद देती हूँ कि इन्होने इस मनचले अधेड़ पर एक्शन लिया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि कोई भी परेशानी हो तो डरे नहीं तुरंत पुलिस को या निर्भया को सूचित करे । अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। महिला यदि एफ.आई.आर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड के द्वारा व थाने के द्वारा सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
💥डी.सी.पी. ऋचा तोमर व निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना ने महिलाओ से अपील की है कि निर्भय रहे, निर्भया आपके साथ है। कोई भी परेशानी होने पर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 100, 112 महिला गरिमा हैल्पलाइन 1090 व व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200 पर कॉल करे । हर महिला की सुरक्षा ही जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है।
Comments