निर्भया स्क्वाड ने परेशान विवाहिता की बचाई जान

💥निर्भया स्क्वॉड की कॉन्स्टेबल सुशीला और सुनीता चौधरी ने मानवता की मिसाल पेश की

बिंदास बोल @ जयपुर : ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत जयपुर पुलिस कमिशनरेट की निर्भया स्क्वॉड की महिला कॉन्स्टेबल सुशीला और सुनीता चौधरी ने मानवता की मिसाल पेश की। डी॰सी॰पी॰ ऋचा तोमर ने बताया कि निर्भया स्क्वॉड की महिला कॉन्सटेबल ने मरने के लिए जा रही विवाहिता को रोककर समझाइश की। विवाहिता पति के झगड़े से परेशान थी। पति गाँजा के नशे का आदी है। पीड़ित महिला के चार बच्चे है। सबसे बड़ी बेटी 15 साल की है। महिला रोते हुए भाग रही थी और मरना चाहती थी, कॉन्सटेबल सुनीता चौधरी और सुशीला ने उसको रोका और समझाया।पति के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट, जल्द ही कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। विवाहिता को समझाइश कर भाई के साथ भेजा गया। निर्भया टीम की सजगता ना सिर्फ़ एक ज़िंदगी बची बल्कि चार बच्चे अनाथ होने से बचे। इस अवसर पर डीसीपी ऋचा तोमर ने निर्भया टीम के कार्य सराहना की। वही पीडित विवाहिता ने निर्भया टीम का आभार जताया। डी॰सी॰पी॰ ऋचा तोमर ने महिलाओ से अपील की कि कोई भी परेशानी हो तो डरे नहीं, तुरंत पुलिस को एवं निर्भया को बताएं। अगर महिला अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी । महिला यदि एफ आई आर नहीं देना चाहती तो भी कोई परेशानी नहीं, जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड के द्वारा व थाने के द्वारा सख़्त कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन 100, 112, 1090 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764 868200 पर कॉल करे। हर महिला की सुरक्षा ही जयपुर पुलिस की प्राथमिकता है।

Comments