डीसीपी तोमर ने सादा वर्दी मे बस में सफर कर महिला यात्रियो को किया जागरूक

बिंदास बोल @ जयपुर : पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड की सुपरवाइजरी अधिकारी डीसीपी (मेट्रो) ऋचा तोमर ने ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत निर्भया प्रभारी एस॰आई॰ सुनीता के साथ स्वयं सादा वस्त्रों में जयपुर सीटी बस में सफर किया व निर्भया स्क्वॉड की सादा वस्त्रों में सफर कर रही टीम की कार्य प्रणाली का जायजा लिया। ऋचा तोमर ने सीटी बस में सफर कर रहे यात्रियों को ऑपरेशन सेफर  व्हील्स व पुलिस की महिला हेल्पलाईन के बारे में जानकारी दी, साथ ही उनकी समस्याओ को भी सुुना।

💥डीसीपी तोमर ने किया बस मे यात्रियो को जागरूक

सफर के दौरान ऋचा तोमर ने यात्रियों को महिला सुरक्षा में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई और कहा कि हर महिला की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया कि सार्वजानिक वाहन में सफर करते समय यदि उनके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ होती है तो उसे नजर अंदाज ना करें। महिला हेल्पलाइन या कंट्रोल रूम को तुरन्त I090 या 100, 112 नम्बर पर कॉल करें। निर्भया स्क्वॉड तुरन्त मदद के लिए पहुंचेंगी।

💥अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने जानी महिला यात्रियो की समस्याए

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने निर्भया स्क्वॉड टीम की कार्यप्रणाली का जायज़ा लेने के साथ ही ग्राउंड स्तर पर ऑपरेशन सेफ़र व्हील्स के प्रभाव का विश्लेषण किया । महिला यात्रियों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को  समझने की कोशिश की जिससे महिला सुरक्षा में और प्रभावी नवाचार शुरू किए जा सके।

💥एडिशनल डीसीपी ने की महिलाओ से निर्भय बनने की अपील

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने अपील की कि महिलाएं व बालिकाएं निर्भय रहें.'निर्भया' आपके साथ है। किसी प्रकार की परेशानी हो तो महिला हेल्पलाइन 1090 और वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 8764868200 व 7300363636 पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के कंट्रोल रूम को सूचित करें। 'निर्भया' स्क्वाॅड की महिलाकर्मी सादा वर्दी में लगातार गश्त करती हैं। कोई भी मनचला अगर आपको परेशान करे तो डरें नहीं, विरोध करें, शोर मचाएं। बसों में चस्पा 'निर्भया' के नंबरों पर कॉल करें।

Comments