रक्षाबंधन पर जरूरतमन्द महिलाओ को साडी ओढाकर किया सम्मान


बिंदास बोल @ जयपुर : नई उड़ान चैरिटेबल ट्रस्ट ने मानसरोवर क्षेत्र के 50 जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की संपूर्ण शिक्षा का बीड़ा उठाया है। रविवार को ट्रस्ट की ओर से उन्ही 50 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को रक्षाबंधन  के उपलक्ष में साड़ियां व लड़कियों को सलवार सूट भेटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष दौलत शर्मा, उपाध्यक्ष अमृता, एकता, प्रेमलता, डिंपल, कुशाग्र, धनंजय, आयुषी मौजूद  थे।

Comments