बिंदास बोल @ जयपुर : नेट थिएट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में इस बार युवा गायक मोहन नायक ने राग यमन में छोटा ख्याल *करम करो करतार तुम पर वारी गरीब नवाज* रचना ताल तीनताल में प्रस्तुत कर ऑनलाइन दर्शकों की भरपूर प्रशंसा पाई । नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि मोहन नायक ने सूरदास की रचना अखियां हरी दर्शन की प्यासी को पूर्ण मनोयोग से गाकर भरपूर प्रशंसा पाई । उन्होंने हरीहरन की गजल यार बचपन का कोई पुराना मिले से माहौल को खुशनुमा बना दिया । प्रसिद्ध गजल आज जाने की जिद ना करो भी खास असरदार रही । उन्होंने डॉ विजेंद्र गौतम की रचना *सांवरे तेरे बिन जिया न जाए* गाकर माहौल को खुशमिजाज बना दिया। इनके साथ गिटार पर अनुभव सक्सेना, कीबोर्ड पर मनीष डांगी एवं तबले पर सोमनाथ विश्वास ने असरदार संगतकर श्रोताओं से दाद पाई। कार्यक्रम का संचालन आर डी अग्रवाल ने किया। मंच सज्जा धृति शर्मा, अंकित शर्मा नोनू, साउंड विष्णु जांगिड़, प्रकाश परिकल्पना मनोज स्वामी और सौरभ की रही
Comments