डबल शंकर महादेव मंदिर में सजा बाबा बर्फानी का दरबार

💥कमलेश जी महाराज के सानिध्य में हुआ डबल शंकर का पंचामृत अभिषेक

बिंदास बोल @ जयपुर : बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम दिन अभिषेक किया गया एवं बाबा अमरनाथ की भव्य झाॅकी सजाई गई । दोपहर में कमलेश जी महाराज सांगानेर वालो के सानिध्य में डबल शंकर महादेव का अभिषेक किया गया । मंत्रोचार के साथ अभिषेक पंचामृत, फलो के रस एवं सुगन्धित ईत्र से किया गया तत्पश्चात डबल शंकर महादेव का भव्य श्रंगार किया गया एवं बाबा अमरनाथ की झाॅंकी सजाई गई ।

डबल शंकर महादेव मंदिर विकास समिति के संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि हर वर्ष डबल शंकर महादेव की भव्य कावड व कलश यात्रा निकाली जाती है लेकिन कोरोना गाईडलाईन के चलते पिछले दो वर्षो से कावड व कलश यात्रा का आयोजन नहीं किया जा रहा । सावन मास में डबल शंकर महादेव के मंदिर में भक्तो द्वारा प्रतिदिन बिल पत्रों द्वारा पूजा अर्चना की गई। साथ ही सावन के प्रत्येक सोमवार व प्रदोष के दिन भव्य झाॅकिया सजाई गई ।

Comments