वार्ड 134 में सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ

💥पार्षद पं करण शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सड़क विकास कार्यों का किया शुभारंभ

बिंदास बोल @ जयपुर : जयपुर ग्रेटर नगर निगम के 150 वार्डो में सबसे पहले सड़क विकास कार्य का शुभारंभ वार्ड नं 134 से हुआ। गांधी क्वाटर्स शिव मंदिर परिसर में पार्षद करण शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद सड़क विकास कार्यों का शुभारंभ किया। वार्ड के छोटे बच्चों से करवाया शुभारंभ। पंडित करण शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र में बरसात से पहले सड़कों का पेचवर्क सहित नालियों का मरम्मत, सफाई अन्य कार्य किए गए। वही निगम से  सड़क विकास कार्य को मंजूरी दिलाते हुए सोमवार को वार्ड में सड़क विकास कार्यों का पूरे ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में शुभारंभ सबसे पहले हुआ। पंडित करण शर्मा ने बताया कि नगर निगम में बीजेपी बोर्ड के समय विकास कार्यों में ढिलाई और महापौर की ओर से शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार देने में सुस्ती के कारण कहीं क्षेत्रों में विकास कार्य रुके हुए हैं उन्होंने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के दोनों नगर निगम में विकास कार्यों गति देने के लिए भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में बाकी इलाकों में भी बजट पास करवाकर सड़क विकास कार्यों को जल्द रफ्तार दी जाएगी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अर्चना शर्मा रही इस अवसर पर समाजसेवी मदन यादव, छात्रनेता एडवोकेट रवि शर्मा, राजेन्द्र आज़ाद, ईश्वर बैरवा, राजकुमार शर्मा, वार्ड 138 की पार्षद ममता यादव, माधव शरण, अजय सिंह, रोहिताश्व सिंह, हरीश वर्मा मौजूद थे।

Comments